तूफान से प्रभावित ओडिशा का पीएम मोदी ने हवाई सर्वे किया

नई दिल्ली 6 मई  बेशक फ़ोनी तूफ़ान से ओडिशा में जान-माल का नुक़सान हुआ. लेकिन राज्य सरकार की बेहतरीन कोशिशों से मौत का आंकड़ा सिमट गया. ओडिशा सरकार ने बड़ा राहत अभियान चलाते हुए 11 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया. ओडिशा में बड़े स्तर पर एहतियाती क़दम उठाए जाने पर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की दुनियाभर में तारीफ़ हो रही है. ओडिशा सरकार और स्थानीय प्रशासन ने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की सराहना की है तूफान से प्रभावित ओडिशा का पीएम मोदी ने हवाई सर्वे किया, साथ में राज्यपाल गनेशी लाल, सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद थे