कपड़ों पर धार्मिक चिन्ह छापने के रोषस्वरूप शिरोमणि कमेटी ने आनलाईन शापिंग वैबसाईट को भेजा कानूनी नोटिस

अमृतसर, 15 मई (जस्स): शिरोमणि कमेटी ने आनलाईन खरीददारी वाली एक वैबसाईट द्वारा महिलाओं के रैडीमेड कपड़ों पर धार्मिक चिन्ह छापने पर सख्त एतराज़ व्यक्त करते हुए व इसको सिख भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली कार्रवाई करार देते हुए उक्त वैबसाईट को कानूनी नोटिस भेजा गया है। शिरोमणि कमेटी मुख्य कार्यालय से जारी बयान में प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि आनलाईन खरीददारी वाली उक्त वैबसाईट की इस बुरी हरकत से सिख जगत में रोष फैला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कुछ साईटों पर सिख विरोधी कार्रवाइयों के मामले सामने आए थे, जिस पर शिरोमणि कमेटी द्वारा तुरन्त कार्रवाई किये जाने पर संबंधितों ने खेद व्यक्त किया था। उन्हाेंने कहा कि एक बार फिर वैबसाईट द्वारा महिलाओं के कपड़ों पर धार्मिक चिन्ह छाप कर संगतों के हृदयों को चोट पहुंचाई गई है, जिसको कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव डा. रूप सिंह व सचिव अवतार सिंह सांपला ने बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा उक्त वैबसाईट को नोटिस भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।