ईडी द्वारा कोचर दम्पति से लगातार पांचवें दिन पूछताछ

नई दिल्ली, 17 मई (एजैंसी) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को आई. सी. आई. सी. आई. बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से 1,875 करोड़ रुपए के वीडियोकॉन ऋण मामले में लगातार पांचवें दिन पूछताछ की। एजेंसी द्वारा मांगे गए दस्तावेज़ों के ‘नए सेट’ को लेकर कोचर दंपति सुबह लगभग 11.30 बजे दक्षिणी दिल्ली के खान मार्किट इलाके में ईडी मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद जांचकर्ताओं ने उनसे तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि उनसे वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के साथ उनके व्यापारिक व्यवहार और उनके बीच हुए वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई है।