वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज़ कुश्ती प्रतियोगिता सीमा ने स्वर्ण, पूजा-मंजू को रजत व दिव्या ने जीता कांस्य पदक

नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) : भारतीय महिला पहलवानों ने इटली की ससारी सिटी में चल रही ससारी सिटी मातियो पेलिकोन मेमोरियल वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज़ कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत लिया। सीमा ने 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि पूजा ढांडा ने 57 किग्रा में रजत और मंजू कुमारी ने 59 किग्रा में रजत पदक जीता। दिव्या काकरान ने 68 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया लेकिन ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को 62 किग्रा के क्वालिफिकेशन में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले ग्रीको रोमन वर्ग में गुरप्रीत सिंह ने 82 किग्रा में स्वर्ण पदक और ज्ञानेंद्र ने 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। गुरप्रीत ने फाइनल में तुर्की के बुरहान अकबुदाक को 14-4 से पराजित कर स्वर्ण जीता। ज्ञानेंद्र ने रोमानिया के फ्लोरिन टिटा को 9-0 से हरा कांस्य जीता। हरप्रीत को 87 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में हंगरी के एरिक जिलवैसी से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा।