जिम में सटीरियाइड का उपयोग जांचने के लिए दो महीने का दिया समय

चंडीगढ़, 27 मई (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब के जिमों में सटीरियाइड पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल कर कहा है कि चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण जिमों की चैकिंग नहीं हो सकी, हालांकि चुनाव आयोग को प्रार्थना की गई थी व एक टीम बनाई गई, जिसने एक जिम की चैकिंग की व अब चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत समूचे जिम की चैकिंग के लिए तीन महीने का समय लगेगा। हाईकोर्ट ने दो महीने का समय देते सुनवाई 6 अगस्त पर डाल दी है। लुधियाना के रवि कुमार ने एडवोकेट मोहिन्द्र कुमार द्वारा दाखिल याचिका में कहा था कि उसके बेटे ने लुधियाना के एक जिम में बाडी बिल्ंिडग के लिए प्रैक्टिस शुरू की थी, परन्तु जिम मालिक द्वारा खाने के शैडयूल में सटीरियाइड व अन्य ड्रग्ज़ देना शुरू कर दिया। कहा कि सटीरियाइड व अन्य ड्रग्ज़ अमरीका में घोड़ों को दिये जाते हैं व मानवीय खपत के लिए इन पर पाबंदी है व अपने देश में सुप्रीम कोर्ट तक ने सटीरियाइड पर पाबंदी हटाने की मांग खारिज कर दी थी, परन्तु इसके बावजूद जिमों में इसका उपयोग खुल कर हो रहा है, जिसका उपयोग शरीर के कई अंगों पर बुरा असर करता है व इसके आदी को टीके लगाने पड़ते हैं व उसके बेटे को भी यही एडिक्शन हो गई थी, जिस कारण पुलिस को शिकायत भी की गई, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।