चीन की समस्याओं की बात करें तो यह नेहरू की समयकाल से आ रही हैं - हर्ष वर्धन श्रृंगला

नई दिल्ली, 3 अप्रैल - पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, "अगर इतिहास की ओर देखें तो विदेश नीति की समस्याओं को कांग्रेस के ज़माने से ट्रेस किया जा सकता है, यह या तो प्रधानमंत्री(पूर्व) नेहरू के समय से या फिर प्रधानमंत्री(पूर्व) इंदिरा गांधी के समय से आती हैं। चीन की समस्याओं की बात करें तो यह भी नेहरू की समयकाल से आ रही हैं... आखिरकार आपने लद्दाख का इतना हिस्सा चीन को कैसे दिया? अभी के समय में आप अगर प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान की विदेश नीति देखें, जो घटनाएं 2020 में हुई हैं, हमने इन्हें एक इंच भी नहीं दी है... डोकलाम के विषय में भी हम बिल्कुल पीछे नहीं हटे थे, इसका नतीजा था कि उन्होंने और जगह लेने की कोशिश नहीं की। जब हमारे क्षेत्रीय अखंडता का सवाल होता है तो इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री की दृढ़ नीति रही है जिससे हम पीछे नहीं हटेंगे। इतिहास में हुई समस्याओं को हम देख सकते हैं कि हम इन्हें किस प्रकार सुधार सकें।"