इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी अधिकारियों ने किया भारतीय राजनयिक का उत्पीड़न

नई दिल्ली, 02 जून - पाकिस्तान में पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भारतीय राजनयिकों के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दरअसल, माहे रमजान के मौके पर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। खबरों के मुताबिक इफ्तार के दौरान इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में जिन मेहमानों ने हिस्सा लिया उनके साथ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मारपीट की गई और इफ्तार का आयोजन नहीं करने दिया गया। इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया उत्पीड़न पर कह रहे हैं कि सबसे पहले आप सबको मुबारकबाद। आप सब लोग यहां आए आपका शुक्रिया। मैं आपसे माफी भी मांगना चाहूंगा, क्योंकि आपको अंदर आने में काफी तकलीफ भी हुई और कई अंदर नहीं आ पाए, इफ्तार का सिलसिला कई सालों से यहां जारी है। वहीं भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान की इस करतूत पर कड़ी आपत्ति जताई है।