धूलभरी आंधी के बाद एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर असर

नई दिल्ली,12 जून - दिल्ली में धूल भरी आंधी की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा और सेवाओं को कुछ देर के लिए रोका गया है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन रोक दिया गया है और बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी चलने के बाद कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है। धूल भरी आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली 27 उड़ानों को आज शाम 7:50 बजे तक डायवर्ट किया गया।