डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से भारत ने पाकिस्तान को हराया

मैनचेस्टर, 16 जून (भाषा) : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के एक और लाजवाब शतक से बड़ा स्कोर बनाने वाले भारत ने रविवार को यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 89 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व कप में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विजय अभियान 7-0 पर पहुंचा दिया। भारत ने विश्व कप में अब तक हमेशा पाकिस्तान को शिकस्त दी है और विराट कोहली की टीम ने भी यह क्रम जारी रखा। भारत ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने जब 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई। बाद में खेल शुरू होने पर पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानि बाकी बचे 5 ओवर में 136 रन का लक्ष्य मिला। पाकिस्तानी टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई। रोहित और के.एल. राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया। कोहली ने 65 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 77 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने रोहित के साथ 98 और हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) के साथ 51 रन की साझेदारियां की। भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाये। कोहली ने इस दौरान वनडे में सबसे कम पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा। पाकिस्तानी पारी के दौरान केवल बीच में एक दौर आया जब भारत थोड़ा परेशानी में दिखा। फखर जमां (75 गेंदों पर 62) और बाबर आजम (57 गेंदों पर 48) ने दूसरे विकेट के लिये 104 रन जोड़कर भारतीयों को थोड़ा दबाव में ला दिया था। भारतीय गेंदबाजों 12 रन के अंदर चार विकेट निकालकर शानदार वापसी की।  भारत के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शुरू में ही चोटिल हो गये थे। ऐसे में विजय शंकर (22 रन देकर दो) और पंड्या (44 रन देकर दो) अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी लेकिन वह कुलदीप यादव (32 रन देकर दो) थे जिन्होंने भारत को वापसी दिलायी।  भारत ने विश्व कप 2019 में अपना अजेय अभियान जारी रखा। यह उसकी चार मैचों में तीसरी जीत से सात अंक हो गये हैं। पाकिस्तान की पांच मैचों में तीसरी हार है। उसके तीन अंक हैं जिससे उसके लिये आगे की राह कांटों भरी हो गयी है।  भुवनेश्वर को पारी के पांचवें ओवर में ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। शंकर ओवर पूरा करने के लिये आये और पहली गेंद पर ही इमाम उल हक (सात) को पगबाधा आउट कर दिया। वह विश्व कप में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज हैं।  फखर और बाबर ने यहां से जिम्मेदारी संभाली। यह साझेदारी भारत के लिये खतरा बन रही थी और ऐसे में कुलदीप ने बाबर के बल्ले और पैड से गेंद निकालकर गिल्लियां गिरा दी। उन्होंने अगले ओवर में फखर को भी पवेलियन भेजकर भारतीय दर्शकों को मदमस्त कर दिया। अब पंड्या की बारी थी जिन्होंने लगातार दो गेंदों पर विकेट निकालकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उन्होंने मोहम्मद हफीज (नौ) को डीप स्क्वायर पर कैच करवाया और अगली गेंद पर शोएब मलिक (शून्य) को बोल्ड किया जिन्होंने उठती गेंद विकेटों पर खेली। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (12) ने भी ड्राइव करने के प्रयास में शंकर की गेंद विकेटों पर खेली। इससे पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलना उसकी रणनीति के अनुकूल ही रहा।