मैंथा ऑयल-मैंथोल बोल्ड में मंदा जारी: कास्टिक सोडा पपड़ी तेज़

नई दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी): गत सप्ताह मैंथा उत्पादों की बिकवाली का प्रैशर और बढ़ जाने से बोल्ड माल में मंदे का दौर बना रहा। यूपी में कुछ क्षेत्रों में बरसात आने से तेल की आवक में कमी आ गई। फलत: इसमें बोल्ड माल की अपेक्षा कम मंदा आया। उक्त अवधि के अंतराल मैंथा ऑयल यहां 25 रुपए किलो एवं बोल्ड माल 200 रुपए किलो लुढ़क गया था। अंतिम दिन 25 रुपए किलो बोल्ड में सुधार हो गया। वहीं कास्टिक सोडा पपड़ी मंदे भाव में औद्योगिक कम्पनियों की लिवाली से 25 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गया। आलोच्य सप्ताह यूपी के सम्भल, मुरादाबाद, बाराबंकी, बहराइच, रामपुर आदि उत्पादक मंडियों में 55-60 ड्रम और बढ़कर 1100-1150 ड्रम दैनिक आवक हुई। बाराबंकी एवं बहराइच लाइन में कम प्योरिटी का माल किसानों का मंडियों में आने से वहां नीचे में 1190/1250 रुपए प्रति किलो मैंथा ऑयल बिक गया। वहीं चंदौसी मंडी में 1375 से घटकर 1350 रुपए भाव रह गये। स्थानीय रसायन बाजार में भी ग्राहकी की भारी कमी हो जाने एवं बोल्ड माल की बिक्री निर्यातकों के साथ-साथ मैडीसिन निर्माता कम्पनियों की कमजोर पड़ जाने से 200 रुपए गिरकर 12 नम्बर बोल्ड 1700 रुपए किलो नीचे में शुक्रवार को बिक गया था। एक सप्ताह के अंतराल 200 की गिरावट के बाद अंतिम दिन घटे भाव में स्टॉकिस्टों की पकड़ मजबूत होने से 25 रुपए सुधरकर 1725 रुपए बोल्ड माल के भाव हो गये।