जर्मनी में सिखों के लिए ‘हैलमेट’ ज़रूरी किए दिए जाने पर दिल्ली कमेटी द्वारा रोष व्यक्त

नई दिल्ली, 7 जुलाई (बलविन्द्र सिंह सोढी): जर्मनी में रहने वाले सिखों के लिए वहां के कोर्ट द्वारा बाइक चलाते समय हैलमेट को ज़रूरी करार दिया गया है। इस बात के लिए विश्व भर के सिखों में रोष पाया जा रहा है। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान कुलवंत सिंह बाठ ने भी इस बात पर रोष प्रगट करते हुए कहा कि यह सिखों के धार्मिक ककारों पर हमला है। सिख इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाठ के अनुसार यू.के. व कनाडा की सरकारें सिखों को ‘टोपी’ डालने पर छूट दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बाबत जर्मनी दूतावास में वहां के एबैंसडर को ‘रोष पत्र’ देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री को भी कहा जाएगा कि वह भी जर्मनी सरकार को अपने फैसले पर दोबारा गौर करने के लिए कहें।