बहबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय

चंडीगढ़, 8 जुलाई (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं व बहिबल कलां तथा कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए कैप्टन सरकार द्वारा बनाए गए जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट के उपरांत कोटकपूरा में पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज किए मामले की जांच सी.बी.आई. से करवाने की मांग संबंधी याचिका की सुनवाई आगे डाल दी गई है। इस मामले में सरकार ने जवाब के लिए समय मांगा है। सोमवार को सुनवाई दौरान सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में एडवोकेट जनरल ही बहस करेंगे, जिस पर बैंच ने सुनवाई 26 जुलाई पर डाल दी है। वर्णनीय है कि कोटकपूरा के तत्कालीन एस.एच.ओ. एस.आई. गुरदीप सिंह व सिख संगत तथा पुलिस के बीच हुई झड़प में घायल हुए हवलदार रछपाल सिंह ने दो विभिन्न याचिकाएं दाखिल कर न केवल सी.बी.आई. जांच की मांग की थी, बल्कि कोटकपूरा थाने में दर्ज मामला ही रद्द करने की मांग भी कर दी थी तथा साथ ही कहा था कि हाईकोर्ट में याचिकाओं की सुनवाई तक इस मामले की जांच पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर पंजाब सरकार से सोमवार तक जवाब मांगा था तथा सरकार को इन याचिकाओं में लगे आरोपों बारे स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था परन्तु आज सरकार ने कहा है कि जवाब के लिए समय चाहिए तथा एडवोकेट जनरल ही बहस करेंगे।