धन शोधन मामला : ईडी द्वारा मीसा भारती व अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र-दायर

नई दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अन्य के खिलाफ धन शोधन के कथित मामले में दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को पूरक आरोप-पत्र दायर किया। आरोप-पत्र में, जांच एजैंसी ने 35 नए आरोपियों को नामजद किया है जिसमें करीब 15 व्यक्ति हैं, बाकी कपंनियां हैं। आरोप-पत्र में 15 व्यक्तियों में से 8 चार्टर्ड अकाऊंटैंट हैं जिन्हें आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। आरोप-पत्र में 8 हज़ार करोड़ रुपये के शेयरों के विवरण का भी जिक्र है। यह आरोप-पत्र विशेष लोक अभियोजक अतुल त्रिपाठी ने विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज के समक्ष दायर किया। एजैंसी ने दो भाइयों-सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन-तथा अन्य के खिलाफ जांच के दौरान जुलाई 2017 में फार्महाऊस और अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। जैन बंधुओं और अन्य पर मुखौटा कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये के धन शोधन का आरोप है।