ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने महारानी एलिजाबेथ को सौंपा इस्तीफा

लंदन, 24 जुलाई - ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनकी जगह अब बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। थेरेसा मे ने जुलाई 2016 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद देश का नेतृत्व संभाला था। थेरेसा 1997 से ही बतौर सांसद ब्रिटिश संसद में मौजूद हैं। डेविड कैमरन के मंत्रिमंडल में वह गृहमंत्री रहीं। बता दें कि थेरेसा पिछले 50 सालों में सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री के पद पर रहने वाली सांसद हैं।