सरकार द्वारा बफर स्टॉक बढ़ाये जाने से चीनी मजबूत : गुड़ में सुस्ती

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एजेंसी): सरकार द्वारा गत सप्ताह चीनी का बफर स्टॉक 10 लाख टन किये जाने की मिलों को मंजूरी दे दी, जिसके चलते 20/25 रुपए प्रति क्विंटल चीनी में मजबूती आ गयी। हालांकि उक्त अवधि के अंतराल कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से गुड़ व चीनी दोनों में चालानी मांग कमजोर रही, लेकिन अगले सप्ताह इसमें फिर अच्छी तेजी के आसार दिखाई देने लगे हैं। वर्तमान सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही किसानों के गन्ने का भुगतान के लिए मिलों को तरह-तरह के प्रोत्साहन देकर दबाव बनाई हुई है तथा काफी हद तक सरकार को भुगतान में सफलता भी मिली है। उसी के तारतम्य में एक बार फिर आलोच्य सप्ताह प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मिलों को 40 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक करने की मंजूरी दे दी गयी। इससे मिलों में 20/25 रुपए चीनी के भाव मजबूत हो गये। महीने का अंतिम सप्ताह होने के चलते अधिकतर मिलों में मासिक कोटे की चीनी बिक चुकी थी, जिससे जिन मिलों में चीनी बची थी, उनके भाव 3200/3250 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले गये। वहीं अफजलगढ़, सिंभावली, मोदी, मवाना, दौराला, धामपुर, बुंदकी मिल की चीनी जुलाई माह की बिक चुकी थी, जबकि देवबंद, किनौनी, बुढ़ाना, खतौली एवं अगौता मिल में आंशिक मात्रा में चीनी का स्टॉक सुना गया, जिससे मिलों में अकड़ बरकरार थी।