खेल विंगों के सुचारू कामकाज हेतु प्रत्येक सुविधा देने हेतु वचनबद्ध : राणा सोढी

  चंडीगढ़, 28 जुलाई (अ.स.): ‘पंजाब सरकार राज्य के स्कूलों के खेल विंगों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को प्रत्येक सुविधा देने और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने हेतु बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित बनाने हेतू पूरी तरह वचनबद्ध है।’ यह बात पंजाब के खेल एवं युवक मामलों बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा सांझी की गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि सारे खेल विंग पारदर्शी एवं कुशल ढंग से चल रहे हैं। खेल मंत्री ने बताया कि समूह 22 जिलों के स्कूलों में कुल 167 विंग स्थापित किए गए हैं जिनमें खिलाड़ियों के रहने का प्रबन्ध भी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2019-20 के सत्र हेतु इन विंगों में 2830 विद्यार्थी/खिलाड़ियों के दाखिले की मंजूरी दी गई है। राणा सोढी ने बताया कि खिलाड़ियों को पौष्टिक एवं स्तरीय आहार देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य हेतु एक कमेटी गठित की गई है जिसमें संबंधित ज़िला खेल अफसर, संबंधित स्कूल/विंग का प्रिंसीपल/इंचार्ज एवं संबंधित खेल के कोच के साथ 2 वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उन्होंने संबंधित ज़िला खेल अफसर द्वारा प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक डाईट के साथ संबंधित बिल मुख्य कार्यालय में भेजने के निर्देश भी दिए। खेल मंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को इन खेल विंगों की नियमित समय पर जांच के निर्देश दिए हैं ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि यह विंग सुचारू एवं कारगर ढंग से चल रहे हैं।