राणा सोढी ने बजट को नौजवान समर्थक बताया

चंडीगढ़, 29 फरवरी (अ.स.) : पंजाब बजट 2020-21 को नौजवान समर्थकीय बताते हुए खेल एवं युवा सेवाएं और प्रवासी मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि बजट में ‘नौजवानों के लिए मुफ़्त स्मार्ट मोबाइल फ़ोन’ योजना के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं, जिससे 10 लाख स्मार्ट फ़ोन बांटे जाएंगे और स्मार्ट फ़ोनों की सप्लाई अप्रैल, 2020 से शुरू होने की उम्मीद है।  बजट में सरकारी नौकरियों में नौजवानों की बड़े स्तर पर भर्ती करने का ऐलान किया गया और 44,635 नौजवानों के प्रशिक्षण के लिए 148 करोड़ रुपए रखने के अलावा राज्य में खेल सभ्याचार को प्रफुल्लित करने के लिए 270 करोड़ रुपए रखना साबित करता है कि वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल द्वारा घोषित किया गया बजट पूर्ण तौर पर नौजवानों पर केन्द्रित है। राज्य की वित्तीय स्थिति को दुरुस्त करने के लिए वित्त मंत्री की प्रशंसा करते हुए राणा ने बताया कि पटियाला में स्थापित की जा रही महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब स्पोटर्स यूनिवर्सिटी के प्रोजैक्ट को जल्द मुकम्मल करने के लिए इस साल ज़रुरी फंड मुहैया करवाए जाने का भी ऐलान किया गया है। बजट में खेल ढांचे को अपग्रेड करने के लिए 35 करोड़ रुपए की राशि आरक्षित रखी गई है और ‘खेलो इंडिया’ योजना के अधीन खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए और कदम भी उठाए जाने संबंधी कहा गया है। सरकार द्वारा राज्य के विकास में पंजाबी मूल के ग़ैर-प्रवासी भारतीयों के सम्मिलन के लिए बनाए नये प्रोग्राम ‘फ्रैंडज़ ऑफ पंजाब’ के अंतर्गत प्रवासी भारतीयों की सक्त्रिय भागीदारी और सहायता के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की ज़रूरतें पूरी की जाएंगी।