प्रत्येक वर्ष करवाया जाएगा पंजाब राज्य युवक मेला : राणा सोढी

चंडीगढ़, 6 मार्च (अ.स) : पंजाब के खेल, युवक सेवाओं व एन.आर.आई. मामलों के बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि पंजाब राज्य युवक मेले को वार्षिक समारोह बनाया जाएगा। इसमें प्रत्येक वर्ष न सिर्फ अन्य गतिविधियां शामिल होंगी, बल्कि अधिक से अधिक युवकों को साथ जोड़ा जाएगा। यहां पंजाब भवन सैक्टर-3 में आज पंजाब राज्य  युवक मेले संबंधी ‘कॉफी टेबल बुक’ रिलीज़ करने के मौके पर राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि यह मेला सफलता के नए स्तर पर स्थापित किया गया है। मेले में 23 हज़ार के लगभग युवक शामिल हुए, जो गांवों व क्लबों से संबंधित थे। खिलाड़ियों की भलाई के लिए पंजाब सरकार द्वारा की जा रहे कोशिशों के बारे बताते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने 3 प्रतिशत सीटें खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं तोकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।