खेल विभाग पंजाब ने नकद इनाम राशि के लिए खिलाड़ियों से 12 अगस्त तक एतराज़ मांगे

चंडीगढ़, 3 अगस्त (अ.स.): खेल विभाग पंजाब द्वारा वर्ष 2017-18 दौरान प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पद जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम राशि देने की प्रक्रिया को पूरा करते अयोग्य खिलाड़ियों से 12 अगस्त 2019 तक एतराज़  मांगे गए हैं। इसके साथ ही योग खिलाड़ियों से इनाम राशि बारे भी इस तारीख तक एजराज़ मांगे गए हैं।विभाग कीवैबसाइट  222. www. pbsports.gov.in   पर अयोग्य खिलाड़ियों की सूची कारणों सहित व योग्य खिलाड़ियों की सूची इनाम राशि सहित अपलोड की गई जिसको देख कर यह खिलाड़ी अपने एतराज़ विभाग के पास जमा करवा सकते हैं। खेल विभाग के प्रवक्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के सैशन दौरान प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के पास विनय पत्र मांगे गए थे। प्राप्त हुए विनय पत्रों की जांच करने उपरांत जहां योग खिलाड़ियों व उनको प्राप्त होने वाली राशि विभाग की वैबसाइट पर डाली गई है वहां अयोग्य खिलाड़ियों की सूची की डाली गई है और कारण भी लिखा है कि किस कारण उसको अयोग्य पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अयोग्य खिलाड़ियों के अलावा यदि योग्य डाले गए खिलाड़ी को उसके नाम सामने लिखी प्राप्त होने वाली इनाम राशि बारे भी केई एतराज़ है तो वह 12 अगस्त 2019 तक खेल विभाग के डायरैक्टर के कार्यालय में अपना एतराज़ जमा करवा सकता है। 12 अगस्त के बाद प्राप्त हुए किसी भी एतराज़ पर विचार नहीं किया जाएगा।