जम्मू-कश्मीर में 8000 और जवानों की तैनाती, हाई अलर्ट पर सेना 

नई दिल्ली, 05 अगस्त - केंद्र सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेते राज्य में से 370 को खत्म करने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया। गृहमंत्री अमित शाह ने साथ ही राज्य के पुनर्गठन का बिल भी पेश किया। इस बिल के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटा जायेगा। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जम्मू -कश्मीर और लद्दाख दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश होंगे। जम्मू -कश्मीर में विधानसभा होगी, परन्तु लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा। सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनाती किया गया है। सरकार ने आठ हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों को उत्तर प्रदेश, असम और ओडिशा समेत अन्य हिस्सों से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया है। उनको विमान के द्वारा जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं, इस फैसले के बाद सेना और वायुसेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।