मानसी पारेख की दोहरी भूमिका

अभिनेत्री, गायिका, थियेटर कलाकार और एक मां, मानसी पारेख गोहिल ने अपने खाते में अब एक और जिम्मेदारी जोड़ ली है। हर चीज के लिये बेहद प्यार बटोरने वाली, जानी-मानी अभिनेत्री मानसी ने ‘डू नॉट डिर्स्ट्ब’ के लिये प्रोड्यूसर की भूमिका निभायी है। इस काम में उन्होंने अपनी तरफ  से कोई कसर नहीं छोड़ी! उन्होंने दिलों की धड़कन मल्हावर ठाकर के साथ उनके अपोजिट ‘अम्मांवाड़ी’ से शुरुआत की थी और यह कॉमेडी ड्रामा एम एक्सो प्ले यर पर लाइव होगा। संदीप पटेल द्वारा निर्देशित इस शो में शादीशुदा गुजराती कपल को दिखाया गया है। वह बेडरूम के बंद दरवाजे के पीछे रोजमर्रा के जीवन में किस तरह की बातें करते हैं और किस तरह वे एक-दूसरे के साथ टाइम बिताने का मौका नहीं निकाल पाते, यह उसकी दास्तां  है। ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ हर कपल की कहानी है।  मानसी कहती हैं, ‘पूरी टीम को इकट्ठा करने का काम काफी मजेदार था क्योेंकि मैं सिर्फ  एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी इस पूरे शो की तैयारियों में जुटी हुई थी। यह कमाल का अनुभव था और साथ ही काफी चुनौतीपूर्ण भी, क्योंकि मैं जिस टीम के साथ काम कर रही थी उनके साथ पहले मैंने कभी काम नहीं किया था और ऊपर से एक नया शहर, सारे नये लोगों के साथ। लेकिन वाकई वह काफी मजेदार रहा। इस शो के निर्देशक संदीप पटेल (एक गुजराती फिल्मकार) से लेकर, इस शो के राइटर्स, मिताई और नेहल जिन्होंने बेहद कमाल की गुजराती फिल्में लिखी हैं, से लेकर एक्टर मल्हार ठाकर तक, आज के समय में यह गुजराती सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं।