महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस ने ‘प्रकृति बाई महिंद्रा’ के तहत नए सॉयल केयर प्रोडक्ट को किया लांच

मुंबई, 12 सितम्बर (एजेंसी): महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड (एमएएसएल) और सुमितोमो कार्पोरेशन ग्रुप, जापान के बीच एक संयुक्त उद्यम महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस लिमिटेड ने आज ‘प्रकृति बाई महिंद्रा’ ब्रांड नाम के तहत टिकाऊ और जैविक कृषि के लिए आज एक नई प्रोडक्ट रेंज की शुरूआत की। कंपनी व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य, जैविक और जैविक उत्पादों की पेशकश करेगी जो टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देती है। इसके साथ ही, प्रकृति के तहत पोषक तत्व, कीट और रोग प्रबंधन श्रेणियों में उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोबियल उत्पादों की पेशकश की जायेगी। ये उत्पाद अवशेष मुक्त फल और खाद्यान्न सुनिश्चित करते हैं, जो बदले में भारत से कृषि निर्यात को बढ़ावा देंगे।  नई प्रोडक्ट रेंज के बारे में जानकारी देते हुए महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री अशोक शर्मा ने कहा, ‘हम स्थायी कृषि उत्पादों की हमारी नई शृंखला ‘प्रकृति बाई महिंद्रा’  को लांच करते हुए खुश हैं। यह उत्पाद हमारी धरती की गिरती सेहत को सुधारने और पैदावार बढ़ाने में बेहद कारगर होंगे, जिससे हमारे देश में बढ़ती आबादी की बढ़ती मांगों को पूरा किया जायेगा।’