पाक 2022 में भेजेगा अपना पहला अंतरिक्ष यात्री : चौधरी

अमृतसर, 16 सितम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के विज्ञान व टैक्नोलोजी मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने ऐलान किया है कि वर्ष 2022 में पाकिस्तान अपना पहला पायलट द्वारा चीन के सहयोग से अंतरिक्ष में भेजेगा। उन्हाेंने कहा कि पाक द्वारा इस मिशन की तैयारियां अब से शुरू कर दी गई हैं। मंत्री चौधरी ने कहा कि अंतरिक्ष में भेजने के लिए 50 व्यक्तियों को चुना जाएगा। जिनको अंतरिक्ष संबंधी सिखलाई दी जाएगी। उसके बाद उनमें पहला 25 पायलटों की व फिर 10 पायलटों की अंतिम सूची तैयारी की जाएगी। जिसके बाद पहले पाकिस्तानी को अंतरिक्ष में भेजने की प्रक्रिया फरवरी 2020 में शुरू होगी। उन्हाेंने कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ी व यादगारी घटना होगी व यह कार्यक्रम पाकिस्तान व चीन मध्य एक समझौते तहत चलाया जा रहा है। वर्णनीय है कि इससे पहले जब उन्हाेंने पाकिस्तान के अंतरिक्ष मिशन की बात की थी तो उनको अपने ही देश में मज़ाक का कारण बनना पड़ा था और पाकिस्तानियों ने उनसे सोशल मीडिया पर तैयारियों का विवरण जारी करने के लिए कहा था।