सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट पर पठानकोट

पठानकोट, 25 सितम्बर - (संधू) - आतंकवादियों द्वारा फिर से एक बार फिर हमले संबंधी बनाईं गई साजिशों की सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद पठानकोट को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। पठानकोट के हरेक प्रवेश द्वार, इंटर स्टेट बार्डर शहर और सरहदी क्षेत्र में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनातियां की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसपी ऑपेरशन हेम पुष्प शर्मा ने बताया कि पठानकोट के आसपास के क्षेत्र में बीते दिनों में घटित हुए घटनाक्रमों को मुख्य रखते हुए पठानकोट को पूरी तरह सील कर दिया गया है और पुलिस प्रशासन की तरफ से लगभग 45 के करीब नाके लगाकर हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है।