करतारपुर साहिब में किये गुरु नानक साहिब की स्मृति में यादगारी सिक्के जारी

अमृतसर, 27 सितम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : लुधियाना शहर के कारोबारी और समाजसेवी हरजिन्दर सिंह कुकरेजा ने पाकिस्तान के ज़िला नारोवाल में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित यादगारी सिक्के का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के हैडग्रंथी भाई गोबिन्द सिंह भी मौजूद थे। इस बारे में लाहौर से ‘अजीत समाचार’ के साथ जानकारी सांझी करते हुए हरजिन्दर सिंह कुकरेजा और बाबर जालन्धरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक पर्व पर कुकरेजा परिवार द्वारा 300 के करीब गुरु नानक देव जी के यादगारी सिक्के तैयार किए गए हैं, जो पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली कमेटी और पांचों तख्तों के जत्थेदारों सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं और देशवासियों को भेंट किए जाएंगे। इस सिक्के के एक तरफ ‘550 वर्ष गुरु नानक के साथ’ और दूसरी तरफ ‘550वां प्रकाश पर्व गुरु नानक देव जी (1459-2019)’ अंकित हुआ है। कुकरेजा ने कहा कि उनके द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में यादगारी सिक्के का उद्घाटन इस लिए किया गया है क्योंकि यह सिखों का मदीना है। इसके साथ ही करतारपुर गलियारा बारे अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह गलियारा भारत और पाकिस्तान के मध्य आपसी सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगा और सिखों को उनके पवित्र स्थान के दर्शन करने का मौका देगा।