नवरात्रि मांग पूरी - चीनी बढ़कर टूटी : गुड़ में सुर्खी

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह चीनी में नवरात्रि चालानी मांग पूरी होते ही सप्ताहांत में 30/40 रुपए घटाकर मिलों ने डीओ बनाया। गौरतलब है कि सप्ताह के पूर्वार्ध में 70/80 रुपए प्रति क्विंटल की इसमें तेजी आ गयी थी, लेकिन बाद में बाजार सुस्त हो गया। वहीं गुड़ मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत लाइन में मौसम खराब होने से नया माल कम बनने से 100/200 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गया।
आलोच्य सप्ताह नवरात्रि में यूपी, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक सहित सभी राज्यों की चीनी मिलों में चालानी मांग सप्ताह के तीन दिन तक जोरों पर रही, जिसके चलते 70/80 रुपए बढ़कर यूपी की मिलों में 3470/3490 रुपए एवं महाराष्ट्र की मिलों में 3455/3475 रुपए तक डीओ का व्यापार हो गया। उधर आन्ध्र की मिलों ने 3495/3515 रुपए तक रिफाइंड चीनी का डीओ बना दिया, लेकिन जैसे ही चालानी मांग पूरी हुई, सप्ताह के उत्तरार्ध में 30/40 रुपए घटाकर उक्त राज्यों की मिलें डीओ बनाने लगी तथा अंत में व्यापार आधा रह गया। जबकि हाजिर में कारोबारी नवरात्रि के बाद दिवाली की खपत को देखते हुए पूरे सप्ताह तेज बोलते रहे, जो चीनी 3700/3825 रुपए बिकी थी, उसके भाव 3750/3880 रुपए बाजार में हो गए। चीनी मिलें नवरात्रि के बाद नई पिराई शुरू करने लगेंगी, क्योंकि पिछले दिनों सरकार द्वारा निर्यात से लेकर बफर स्टॉक के लिए काफी सहुलियत दी गयी तथा यूपी, महाराष्ट्र में मिलें मैंटेन्स के बाद 50 प्रतिशत तैयार हो चुकी हैं।