पंजाब उप-चुनाव : चुनाव से 48 घंटे पहले एग्जिट पोल पर पाबंदी 

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (अ.स.) : चुनाव आयोग ने 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक देश भर में एग्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी है। यह जानकारी देते हुए आज यहां पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एम करुणा राजू ने बताया कि लोकप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126ए के अनुसार 19 अक्तूबर शाम साढ़े छह बजे से 21 अक्तूबर शाम 6:30 वजे तक कोई भी एक्जिट पोल प्रसारित नहीं किया जायेगा तथा न कोई प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा अन्य किसी संचार साधन पर एक्जिट पोल को नहीं दिखाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव क्षेत्रों में मतदान से 48 घंटे पहले कोई भी इलेक्ट्रानिक मीडिया एक्जिट पोल पर नतीजे या सर्वेक्षण नहीं दिखा सकेगा।