श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने वाली संगत पर लगी पाबंदी 

अमृतसर, 25 मार्च - (आर के शर्मा) - कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए आज पहली बार श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने वाली  संगत और अंदर जाने की पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी गई है, परन्तु सिक्ख मर्यादा के मुताबिक सेवा आदि के कार्य चलते रहेंगे जिस के लिए रागी जत्थे, सेवक और श्री अखंड पाठ साहिब रखवाने वालों को इस पाबंदी से छूट दी गई है। साथ ही इनके लिए श्री हरिमंदिर साहिब के अंदर जाने के लिए सिर्फ सराएं और घंटा घर का रास्ता ही खोला जायेगा। श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ने संगत को इस पाबंदी की पालना करते हुए घर में ही बैठकर नाम जपने के लिए कहा है।