दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा व्यक्ति

नई दिल्ली, 17 अक्तूबर (बलविन्द्र सिंह सोढी): दिल्ली के चिड़ियाघर में एक खौफनाक मामला सामने आया है। 28 वर्षीय का रेहान खान शेर के बाड़े में कूद गया परन्तु उसकी जान बच गई क्योंकि चिड़ियाघर के 10 सुरक्षा गार्डों ने तुरन्त कार्रवाई की और शेर को टीका लगाकर बेहोश किया और रेहान को वहां ले जाया गया। निजामुद्दीन पुलिस थाने की पुलिस रेहान से पूछताछ कर रही है और उनका कहना है कि रेहान की मानसिक स्थिति सही नहीं है जिस कारण उसने ऐसी हरकत की। बताया जाता है कि रेहान शेर के सामने जाकर बैठ गया और शेर के साथ खेलता रहा। हालांकि शेर उसकी तरफ आया भी परन्तु वह खड़ा हो गया और उसी समय वहां उपस्थित सुरक्षा गार्डों ने तुरन्त पर कार्रवाई की। रेहान को कोई भी चोट नहीं लगी और न ही वह शेर से डरा। चिड़ियाघर का प्रशासन भी इस मामले के प्रति अपने तौर पर जांच कर रहा है। इस मामले के प्रति चिड़ियाघर प्रशासन कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। आम लोगों का कहना है कि चिड़ियाघर के इस बाड़े में कोई कैसे कूद सकता है और अन्य प्रबन्ध करने चाहिए। इससे पहले भी इसी चिड़ियाघर में विगत समय में एक विजय नाम के टाईगर ने एक मकसूद को मार दिया था जो उसके बाड़े में कूदकर आया था। वर्णनीय है कि रेहान खान वास्तव में बिहार का रहने वाला है जो इस समय दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र का रहने वाला है।