अमृतसर लंदन हवाई उड़ान शुरू होने पर मनाए जश्न


लंदन, 31 अक्तूबर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): अमृतसर लंदन हवाई उड़ान एयर इंडिया द्वारा आज शुरू की गई। लंदन में इस खुशी में भारतीय हाई कमिशन लंदन व एयर इंडिया द्वारा संयुक्त समारोह करवाया गया जिसमें भारतीय भाईचारे से संबंधित धार्मिक, सामाजिक व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त प्रसिद्ध कारोबारियों ने शिरकत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय हाई कमिशन द्वारा मनमीत सिंह नारंग, चरनकंवल सिंह सेखों सेवा ट्रस्ट यू.के., कुलदीप सिंह शेखावत प्रधान बी.जे.पी.यू.के. आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार व एयर इंडिया का धन्यवाद किया। प्रवक्ताओं ने कहा कि यू.के. बसते पंजाबियों द्वारा इस उड़ान के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी। यू.के. बसता पंजाबी भाईचारा जहां अपने सफर को आरामदायक बनाने व दूरी घटाना चाहते थे, वहीं उनकी चाहत थी कि वह पंजाब जाने मौके गुरु नगरी नतमस्तक हों। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा साऊथाल के प्रधान स. गुरमेल सिंह मल्ली, दविन्द्र सिंह बैंस, डी.पी. सिंह, गुरुद्वारा मीरी पीरी साहिब से जसवंत सिंह ठेकेदार, विन्नी खैहरा आदि उपस्थित थे।