न्यूज़ीलैंड ने जीता दूसरा टी-20

वेलिंगटन, 3 नवम्बर (वार्ता) : कॉलिन डी ग्रैंडहोम के विकेट के पीछे जबरदस्त प्रदर्शन और विपक्षियों की गलतियों का फायदा उठाते हुये मेज़बान न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे ट््वंटी 20 मुकाबले में इंग्लैंड को 21 रन से हराकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। 
न्यूजीलैंड के लिये ग्रैंडहोम ने विकेट के पीछे लगातार चार शिकार कर 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 19.5 ओवर में 155 रन पर ढेर कर मेज़बान टीम को करो या मरो के अहम मैच में जीत दिला दी जबकि इंग्लिश टीम को लगभग छह अहम कैच टपकाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और सीरीज़ कब्जाने का मौका उसके हाथ से निकल गया।इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था जिसने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाये। ओपनर मार्टिन गुप्तिल ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर 41 रन बनाये जबकि सातवें नंबर पर जेम्स नीशम ने 22 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाकर 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली और टीम को आठ विकेट पर 176 के बड़े स्कोर तक ले गये। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जार्डन ने 23 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिये, उन्होंने नीशम और मिशेल सेंटनेर को लगातार अंतराल में आउट किया। सैम करेन को दो विकेट मिले।