मार्श, कमिंस के आगे पस्त हुई न्यूज़ीलैंड

सिडनी, 13 मार्च (एजैंसी) : मिशेल मार्श और पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए पहले वनडे में आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 259 रनों के लक्ष्य के सामने सिर्फ 187 रन ही बना सकी और 71 रनों से मैच हार गई। मार्श और कमिंस ने 3-3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड व लेग स्पिनर एडम जाम्पा के हिस्से 2-2 विकेट आए। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 73 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। टॉम लाथम ने 40 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 38 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को जैसी शुरुआत दी थी। वार्नर ने 88 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए। फिंच ने 75 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।  मार्नस लाबुशाने ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बाकी के बल्लेबाज ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। लाबुशाने ने 52 गेंदों की पारी में दो चौके लगा 56 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। लॉकी फर्ग्यूसन और मिशेल सैंटनर के हिस्से दो-दो विकेट आए। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।