फ्रांस ने फेड कप फाइनल जीतकर आस्ट्रेलिया का सपना तोड़ा 

पर्थ, 10 नवंबर (एएफपी) : क्रिस्टिना म्लाडेनोविच और कैरोलिन गार्सिया ने रविवार को निर्णायक युगल मुकाबला जीतकर आस्ट्रेलियाई सपने को 3-2 से तोड़ते हुए 2003 के बाद फ्रांस को पहला फेड कप खिताब दिलाया। मौजूदा प्रारूप के अंतर्गत खेला जा रहा अंतिम टूर्नामेंट घरेलू टीम के लिये अच्छा नहीं रहा जो 45 साल में पहला खिताब जीतने में असफल रही। फ्रांसीसी जोड़ी ने एशले बार्टी और सामंता स्टोसुर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। यह फ्रांस का तीसरा खिताब है लेकिन 16 साल पहले अमेरिका को हराने के बाद यह उसका पहला खिताब है। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम पिछले नौ फेड कप फाइनल्स में एक में भी फतह हासिल नहीं कर पायी है। अगले साल फेड कप में 12 देश बुडापेस्ट में छह दिवसीय टूर्नामैंट में शिरकत करेंगे जिससे घरेलू मुकाबले खत्म हो जायेंगे।