अवसाद से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनाल्डसन की सलाह, मोबाइल, सोशल मीडिया से दूर रहें 

नई दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) : दुनियाभर के खिलाड़ियों में अवसाद की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए दिग्गज बास्केटबाल खिलाड़ी जेम्स डोनाल्डसन ने सलाह दी है कि उन्हें मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। एनबीए में 14 सत्र के अलावा यूरोप के विभिन्न लीगों में खेलने डोनाल्डसन भी एक बार अवसाद की चपेट में थे और उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। 62 साल का यह दिग्गज अब खिलाड़ियों की अवसाद की समस्या को अच्छे से समझता है। ओलंपिक में कई स्वर्ण पदक जीत चुके इयान थोर्प और माइकल फेलेप्स जैसे चैम्पियन तैराक के अलावा एंड्रयू फ्लिंटफ और मार्क्स ट्रेस्कोथिक जैसे इंग्लैंड के क्रिकेटर अवसाद की समस्या से जूझ चुके हैं। हाल ही में आस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक परेशानियों के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था।