खन्ना में रोटरी क्लब को तोड़े जाने के बाद हुआ हंगामा

खन्ना, 13 नवंबर - (हरजिन्दर सिंह लाल) - आज प्रातःकाल खन्ना के रोटरी क्लब को तोड़ दिया गया, जिसके बाद काफी हंगामा हुए। यह रोटरी क्लब वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना हुआ था। इस संबंधी रोटरी क्लब के प्रधान अशोक कुमार नागी ने बताया कि यह जगह क्लब के पास 1963 से लीज पर है और इस बारे क्लब एक केस भी जीत चुका है, जो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक भी गया था। वहीं दूसरी तरफ पंजाब वक्फ बोर्ड के मैंबर सितार मोहम्मद लिबड़ा ने कहा बोर्ड ने यह जमीन बाकायदा दो अखबारों में इश्तिहार देकर अमित कौशल और नरिन्दर शर्मा को लीज पर दी है और उन्होंने तीन सालों का किराया, जोकि अब 84 लाख रुपए बनता है, वक्फ बोर्ड के पास जमा करवाया है, जबकि क्लब की तरफ से पिछले करीब 25 सालों से किराया न देने के कारण क्लब की लीज ख़त्म हो चुकी है। इस मौके क्लब के सदस्यों और इकठ्ठा हुए हिंदु संगठनों के प्रतिनिधिों ने आरोप लगाया कि इस जगह पर रोटरी क्लब की इमारत गैर-कानूनी तरीके से गिराई गई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजनपरमिन्दर सिंह मल्ली और इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने दोनों पक्षों को अपने अपने कागज़ पेश करने के लिए कहा है और उन्होंने क्लब के मुख्य गेट पर लगे ताले की चाबियां अपने कब्ज़े में ले ली हैं।