8वीं व 12वीं की परीक्षाएं 3 व 10वीं की 17 मार्च से

एस.ए.एस. नगर, 14 नवम्बर (अ.स.) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं श्रेणी व 12वीं श्रेणी की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से क्रमश: प्रात: व सायं के सत्र में तथा 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से प्रात: के सत्र में करवाई जाएंगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं श्रेणी की परीक्षा मार्च-2020 का संचालन करने के लिए 10वीं श्रेणी की परीक्षाओं की तर्ज पर तिकोणी विधि (भाव ए स्कूल का विद्यार्थी बी स्कूल के परीक्षा केन्द्र में, बी स्कूल का विद्यार्थी सी में तथा सी स्कूल का विद्यार्थी ए स्कूल के परीक्षा केन्द्र में बिठाएं) अनुसार परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का फैसला किया गया है। इस संबंधी शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव (5वीं व 8वीं) द्वारा समूह ज़िला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी को पत्र जारी कर कहा गया है कि 10वीं श्रेणी मार्च-2019 की परीक्षाओं के कंसोलीडेशन रजिस्टर में दर्ज परीक्षा केन्द्रों में ही 8वीं श्रेणी से संबंधित स्कूल बिठाकर 8वीं श्रेणी की परीक्षाओं का संचालन करवाया जाए तथा जो सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल केवल 8वीं श्रेणी स्तर तक के हैं, इन स्कूलों को उनके साथ संबंधित काम्पलैक्स स्कूलों को अलाट किए गए परीक्षा केन्द्र ही अलाट किए जाने हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित परीक्षा केन्द्र/स्कूल की समर्था व फर्नीचर की उपलब्धता अनुसार ही परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की गिनती रखी जाए तथा केवल 8वीं श्रेणी तक के एफीलिएटिड व एसोसिएटिड स्कूलों को उनके निकट पड़ते सरकारी स्कूलों में स्थापित किए परीक्षा केन्द्रों में ही बिठाया जाए तथा ज़रूरत पड़ने पर एफीलिएटिड स्कूलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित कर 8वीं श्रेणी की परीक्षा का संचालन करवाया जाए। इस संबंधी जारी आदेशों में कहा गया है कि यह सारी कार्रवाई करवाने के उपरांत 8वीं श्रेणी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची हर पक्ष से मुकम्मल कर 30 नवम्बर तक ई-मेल पर भेजनी सुनिश्चित बनाई जाए ताकि जो प्रश्न-पत्र व उत्तर-पतरियां भेजने संबंध समय पर कार्रवाई की जा सके।