सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर हो रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां

अपनी पर्सनल लाइफ  विशेषकर लव लाइफ  के मामले में तो बॉलीवुड अभिनेत्रियां हमेशा से ही मुखर रही हैं। अगर कहें कि देश की आम महिलाओं से इस संबंध में इनकी कभी कोई तुलना ही नहीं रही तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। लेकिन कुछ सालों पहले तक जब बात सामाजिक या सार्वजनिक मुद्दों की होती थी तो निजी जीवन के लिए तमाम क्रांतिकारी निर्णय लेने वाली बॉलीवुड की ये खूबसूरत बालाएं देश की दूसरी महिलाओं से भी कहीं ज्यादा छुईमुई हो जाती थीं। कोई एकाध शबाना आजमी अगर कभी अपनी बात कहती भी थी तो इस पुरुष प्रधान समाज में उसको कोई खास तवज्जो नहीं मिलती थी। यहां तक कि हीरोइनों के कहे सुने को लपकने वाली मीडिया भी इस मामले में खासी उदासीनता बरतती रही है। ऐसा ही कुछ व्यवहार उनकी बॉलीवुड की सहेलियों यानी दूसरी हीरोइनों का होता रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब विभिन्न सामाजिक और सार्वजनिक मुद्दों में भी न केवल खूबसूरत बॉलीवुड बालाएं प्रतिक्रिया करने लगी हैं बल्कि उन्हें इंडस्ट्री और इसके बाहर हर जगह से समर्थन या विरोध भी मिलने लगा है, विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया करने की इनकी रेंज भी बढ़ी है। एक जमाने में शबाना आजमी की भूमिका आज स्वरा भास्कर निभा रही हैं। उनसे, उनकी जैसी कुछ दूसरी अभिनेत्रियों में भी यह हौसला आया है।
अब बहुचर्चित अयोध्या मामले को ही ले लें। आम मुस्लिम राजनेता भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया से बचता है लेकिन बॉलीवुड बाला हुमा कुरैशी ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही अपनी प्रतिक्रिया दी जो देखते ही देखते वायरल हो गयी। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे प्यारे भारतवासियो’ आज अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। हम सभी को एक साथ मिलकर एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है। अयोध्या फैसले पर हुमा कुरैशी का ये ट्वीट आते ही काफी वायरल हो गया। करीब 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया। वहीं ये ट्वीट पहले कुछ घंटों में ही 600 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया। इस मुद्दे पर सदाबहार स्वरा ने भी ट्वीट किया — ‘रघुपति राघव राजाराम, सबको सन्मति दे भगवान’ जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं। स्वरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अलग-अलग मुद्दों पर अपना पक्ष रखती हैं। अयोध्या मामले में फैसले के बाद तापसी पन्नू ने भी अपनी बात कही तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया है, जो भी जरूरी हो किया जाए। अब उन मुद्दों पर काम करने की दिशा की ओर बढ़ें जो भारत को और अच्छा देश बना सकें। स्वरा भास्कर पिछले दिनों दिल्ली के प्रदूषण को लेकर भी अपने एक ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में रहीं जिसमें उन्होंने लिखा, प्रात: के ढाई बजे, सुनसान सड़क, स्मोग और प्रदूषण से फेफड़े जम गए हैं, सांस नहीं ली जा रही मगर इंस्टाग्राम पर अपलोड जारी है। स्वरा भास्कर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और प्रियंका चोपड़ा ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता जताई थी। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जागरुक बनो एक्शन की मांग करो, इसके सुझाव में हिस्सेदार बनो।’ हार्ड कोर मुद्दे में शामिल कश्मीर के मुद्दे पर वह भी पूरी तरह से आर-पार वाले सियासी मुद्दे में भी इन दिनों बॉलीवुड की अभिनेत्रियां पूरी ईमानदारी से प्रतिक्रिया कर रही हैं। पिछले दिनों महिलाओं की हिरासत पर ऋ चा चड्ढा ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, बुजुर्ग औरतों को हिरासत में ले लिया। खुद को बहादुर कहते हो, हिंदुस्तान में कहीं और कर सकते हो ऐसा? गौरतलब है कि एक बुजुर्ग महिला को हिरासत में ले लिया गया था जो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी। ऋ चा ने आगे लिखा विश्व को और पूरे भारत को हम क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। ऋ चा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दीं। ऋ चा चड्ढा का यह कोई पहला ट्वीट नहीं था,वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने के साथ ही ऋ चा चड्ढा ट्रोलर्स का भी खूब सामना करती हैं। इस पूरे मुद्दे में हम अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को भला कैसे भूल सकते हैं, जिन्होंने दो साल पहले अभिनेता नाना पाटेकर समेत फि ल्म से जुड़ी कुछ बड़ी हस्तियों पर अश्लील हरकत करने का सोशल मीडिया में खुलासा करके तहलका मचा दिया था। प्रियंका चोपड़ा रवीना टंडन भी किसी हद तक प्रतिक्रिया बालाएं हैं और यह अच्छी बात है।