एनएसई ने खुदरा निवेशकों के लिए राज्य सरकारों के बांड में निवेश की सुविधा शुरू की

नई दिल्ली, 18 नवम्बर (भाषा): प्रमुख शेयर बाज़ार नैशनल स्टाक एक्सचेंज ने अपने ई-जीसेक (सरकारी प्रतिभूति) मंच के जरिये खुदरा निवेशकों को राज्य सरकारों की ओर से जारी किए जाने वाले विकास रिण बांड (एसडीएल) में निवेश की सुविधा देने की सोमवार को घोषणा की। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। एनएसई ने पिछले साल अप्रैल में ई-जीसेक मंच की शुरूआत की। इसका उद्देश्य खुदरा निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश तथा उन्हें डिमैट खातों में रखने की सुविधा प्रदान करना है।  एसडीएल राज्य सरकारों की ओर से बाजार में जारी किए जाने वाले निश्चित तिथि के बांड होते हैं। इन्हें सामान्य नीलामी के जरिये जारी किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिनांकित प्रतिभूतियों की ही तरह इनकी भी नीलामी होती है। रिज़र्व बैंक इस प्रकार की प्रतिभूतियों की नीलामी साप्ताहिक आधार पर करता है।