कश्मीर में कई स्कूल खुले, जनजीवन होने लगा सामान्य

श्रीनगर, 19 नवम्बर (भाषा): कश्मीर घाटी में करीब तीन महीने के बाद मंगलवार को स्कूल खुले। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से स्कूल बंद थे। घाटी में जनजीवन भी सामान्य की तरफ बढ़ रहा है। घाटी में सार्वजनिक यातायात सेवा बहाल होने के बाद कई निजी स्कूलों ने यह निर्णय लिया है। स्कूल प्रबंधनों ने स्कूल को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने का निर्णय लिया है और बच्चों से कहा है कि वह सामान्य कपड़ों में ही स्कूल आएं। स्कूल ड्रेस न पहनें। शहर और घाटी के कई अन्य इलाकों में सार्वजनिक यातायात साधन में बेहद सुधार देखा गया। हालांकि अब भी कुछ इलाकों में बंद का असर है और बाजार खुलने के समय में परिवर्तन देखा गया है। अब यहां सुबह-सुबह दुकानें खुलती हैं और दोपहर तक बंद हो जाती है। हालांकि घाटी में प्रीपेड मोबाइल सेवा और इंटरनैट सेवा 5 अगस्त से ही बंद है।