पांच साल के लिए शिवसेना का ही बनेगा सीएम

नई दिल्ली, 22 नवंबर - महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बात तय हो चुकी है। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) राज्य में सरकार बनाने को लेकर आज एलान कर सकती है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मामला फंसा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नहीं मानते हैं तो पार्टी के सांसद संजय राउत सीएम बन सकते हैं। इसी बीच शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राउत का कहना है कि यदि भाजपा उन्हें इंद्र का सिंहासन भी दे देगी तो भी वह उसके साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोई शिवसैनिक ही पांच सालों तक सत्ता संभालेगा।