2650 सब सेंटरों को हेल्थ और वेलनेस केंद्रों में किया जायेगा तबदील - सिद्धू

तपा मंडी, 28 नवंबर - (प्रवीण गर्ग) - राज्य सरकार द्वारा पड़ाव बार सभी सब सेंटरों को हेल्थ और वेलनेस केंद्रों में तबदील किया जायेगा, जिसके लिए साल 2021 का लक्ष्य माना हुआ है। इन शब्दों का प्रकटावा पंजाब के स्वास्थ्य, परिवार भलाई मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने तपा में एक समागम में शिरकत करने के  उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि विभागों ने 861 सब सब सेंटरों को हेल्थ और वेलनेस केंद्रों में तबदील कर दिया है और इन केंद्रों को चलाने के लिए 941 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर नियुक्ति की गई है जिससे गांवों में भी लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया हो सकें।