प्रीत गिल ने गांव खेड़ा-जमशेर का नाम किया रोशन

जमशेर खास, 13 दिसम्बर (जसबीर सिंह संधू): जालन्धर से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव खेड़ा (जमशेर) में प्रीत कौर गिल इंग्लैंड के एजबास्टन सीट से दोबारा सिख सांसद चुने जाने पर उनके पैतृक पुश्ती गांव में आज सारा दिन बधाईयां देने वालों की भीड़ लगी रही। प्रीत गिल के पारिवारिक सदस्य स. अवतार सिंह शेरगिल व बलराज सिंह ने बताया कि इनके पिता स. दलजीत सिंह जिनका अब निधन हो चुका है, 1963 में इंग्लैंड जाकर फैक्टरियों में काम करते हुए सैकड़ों पंजाबी लोगों को उन्होंने पक्का करवाने के लिए सहायता की थी। उनकी दिली इच्छा थी कि मेरी पुत्री राजनीति में जाकर महिला वर्ग व पंजाब का नाम रोशन करे। प्रीत गिल ने पिता जी की प्रेरणा से दो बार पार्षद के चुनाव भी जीते तथा 2017 में लेबर पार्टी द्वारा सांसद बनकर अपने पिता दलजीत सिंह व माता बीबी कुलदीप कौर व अन्य सगे-सम्बन्धियों का गर्व से सिर ऊंचा किया है। भतीजे बलराज सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 4 बहनों व 2 भाईयों की बर्मिंघम में जन्मी प्रीत गिल ने इस बार भी 5614 वोटों के अंतर से दोबारा सांसद बनकर विजेता रहने का गौरव हासिल किया है। इनको इस बार 21217 वोटें पड़ी हैं।प्रीत कौर गिल की अपनी दो बेटियां अभी स्कूली पढ़ाई कर रही हैं। प्रीत गिल का कहना है कि मेरे पिता जी जो 20 वर्ष समैदिक गुरुद्वारा साहिब के प्रधान भी रहे हैं, से मैं समाज सेवा की गुड़ती प्राप्त कर लम्बा समय सोशल वर्क भी किए हैं। इस अवसर पर खेड़ा गांव वासियों ने खुशियां साझी करते हुए कहा कि जहां यह लड़की पंजाब का गौरव बनी है, वहीं विश्व भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी है।