अब मार्किट कमेटियों का प्रबंधन करेंगे सार्वजनिक प्रतिनिधि

दिसम्बर (एन.एस. परवाना): पंजाब सरकार ने लगभग तीन वर्ष के बाद मार्किट कमेटियों का प्रबंध सार्वजनिक प्रतिनिधियों को सौंपने का काम शुरू कर दिया है, अब तक यह राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों के पास था। पहले दौर में 154 में से आज 47 मार्किट कमेटियों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य नामज़द किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने ‘अजीत समाचार’ को बताया कि चेयरमैन को 10 हज़ार रुपए, वाइस चेयरमैन को 7500 रुपए माह व सदस्यों को बैठक अटैंड करने पर 500 रुपए एक तरह से भत्ता मिला करेगा। इन कमेटियों के नामांकन से सैकड़ों कांग्रेसी वर्करों को एडजस्ट करने का रास्ता खुल गया है। हर कमेटी में 9 से लेकर 17 तक सदस्य शामिल हैं, जिनमें चेयरमैन व वाइस चेयरमैन भी शामिल हैं। सदस्यों में निर्माता, आढ़ती, तोला व सहकारी सभा के प्रतिनिधि शामिल हैं। इनके अतिरिक्त संबंधित बी.डी.ओ. भी सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर सदस्य लिया गया है। कमेटी वाइज़ चेयरमैन व वाइस चेयरमैनों के नाम इस तरह हैं :-