आस्ट्रेलिया में भारतीयों की संख्या 6 लाख के करीब पहुंची

सिडनी, 28 दिसम्बर (हरकीरत सिंह संधर): आस्ट्रेलिया में भारतीयों के रिकार्ड में वृद्धि हो रही है तथा इस समय भारतीय भाईचारा यहां तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलियन ब्यूरो आफ स्टैटटिक्स अनुसार आस्ट्रेलिया में भारतीयों की जन्मों की गिनती 592,000 हो गई है तथा यह आस्ट्रेलिया की कुल आबादी का 2.4 प्रतिशत हिस्सा है। पिछले दो वर्षों से कम समय में इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2016 की जनगणना अनुसार 455,389 भारतीय जन्मे थे, जो आस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलियन जन्मों के बाद इंग्लैंड पहले स्थान पर आता है, जिनकी संख्या 992,000 बनती है तथा आस्ट्रेलिया की कुल आबादी का 4 प्रतिशत बनता है। दूसरे नंबर पर चीन है। चीन के जन्मे आस्ट्रेलिया में 651,000 लोग रह रहे हैं, जो आस्ट्रेलिया आबादी का 2.6 प्रतिशत हिस्सा है। तीसरे नंबर पर भारत व चौथे पर न्यूज़ीलैंड, फिलपाइन्ज़, वीयतनाम, साऊथ अफ्रीका, इटली, मलेशिया, स्काटलैंड आदि क्रमश: आते हैं। यदि दूसरे ओर देखें तो भारत से आने वाले विद्यार्थी आस्ट्रेलिया के लिए कमाई का एक बड़ा साधन भी है। नवम्बर 2017 की रिपोर्ट अनुसार आस्ट्रेलिया के कालेज व यूनिवर्सिटियों में 70 हज़ार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।