पाकिस्तान में होने वाली विश्व कबड्डी चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव 

बठिंडा, 2 जनवरी (जगवंत बांसल) : पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पूर्व को समर्पित विश्व कबड्डी चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव कर दिया गया। अब यह चैंपिशनशिप का आगाज 8 फरवरी को होगा। पहले पाकिस्तान में विश्व कबड्डी चैंपियनशिप 12 जनवरी से 8 जनवरी तक करवाया जाना था। चैंपियनशिप की तारीखें लगातार पड़ रही ठंड कारण बदली गई है। चैंपियनशिप में भारत सहित 12 देशों की टीमों ने भाग लेना है। चैंपियनशिप की विजयी टीम को पहले एक करोड़ रूपये का ईनाम दिया जाना और उप विजयी को 75 लाख रूपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 51 लाख रूपये दिए जाने है। चैंपियनशिप में भारती टीम के 14 खिलाड़ियों सहित कुल 20 मैंबरी दल ने समूलियत करनी है। पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के सीनीयर उप प्रधान तेजिन्द्र सिंह मिठूखेड़ा और उप प्रधान हरप्रीत बाबा  ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में पहली बारी होने वाली विश्व कबड्डी चैंपियनशिप 12 जनवरी से लाहौर में शुरू होनी थीद्व जिस के लिए भारती टीम ने वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ है परन्तू पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन के आज भेजे पत्र में कबड्डी चैंपियनशिप को गहरी धुंध और कड़ाके की ठंड के कारण अब 8 फरवरी से 15 फरवरी तक करवाने बाबत कहा।