दूसरी बार चालान कटने पर ऑटो चालक द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश

पठानकोट, 05 जनवरी - (संधू) - शहर में ट्रैफिक समस्या के हल के लिए जहां एक तरफ जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती करते हुए पिछले एक महीने में एक हजार से अधिक ऑटो के चालान काटे गए हैं और 60 ऑटो को जब्त किया गया है। वहीं दूसरे तरफ इस सख्ती का शिकार हुए एक ऑटो चालक द्वारा आज शहर के सलारिया चौक के समीप आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जिसको तुरंत अन्य ऑटो चालकों की मुस्तैदी के साथ बचा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, आज करीब दोपहर ढाई बजे ऑटो चालक रजिन्दर पाल सलारिया चौक की ओर जा रहा थी कि ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी द्वारा उसका चालान काट दिया गया। ऑटो चालक की पुलिस के साथ बहस हुई तो ऑटो चालक ने ऑटो में रखी रस्सी से अपना गला दबाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसको मौके पर मौजूद अन्य ऑटो चालकों ने बचा लिया। ऑटो चालक रजिन्दर पाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुलिस की ओर से उसका चालान काटा गया था और आज फिर उसका चालान काट दिया गया और यदि इस तरह ही होता रहा तो वह अपने परिवार का पालन-पोषण किस तरह करेगा। वहीं प्रशासन द्वारा की गई सख्ती के बाद ऑटो चालकों द्वारा सोमवार प्रातःकाल 10 बजे पीर बाबा चौंक में इकठ्ठा होकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई और उसके बाद ऑटो चालक अपनी मांगों को लेकर एसएसपी पठानकोट दीपक हिलोरी को मांग-पत्र भी देंगे।