कनाडा में राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के स्पीकरों का सम्मेलन सम्पन्न

ऐबटसफोर्ड, 11 जनवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा की राजधानी ओटावा में राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के स्पीकरों का 4 दिवसीय सम्मेलन गत सायं सम्पन्न हो गया। कनाडा की सैनेट (राज्यसभा) बिल्डिंग में करवाए गए सम्मेलन मौके गवर्नर जनरल जी.जी. जूली पेयटी ने सभी स्पीकरों का कनाडा पहुंचने पर स्वागत किया।  सम्मेलन के दूसरे दिन भारत की लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान इंटरनैट के युग में सूचना एवं संचार की तकनीक में  बड़े बदलाव आए हैं इसका जहां अधिकतर लोग सही उपयोग करते हैं वहीं साइबर, बुलिंग, हैकिंग, धोखाधड़ी करने वालों को रोकने के लिए एक साझा नीति तैयार करने की कड़ी आवश्यकता है ताकि अपराधियों व आतंकवादियों द्वारा गलत ढंग से किए उपयोग को रोका जा सके। ओम बिरला के साथ भारत से कनाडा आए प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उप चेयरमैन हरीवंश नारायण सिंह, लोकसभा के महासचिव स्नेह लता श्रीवास्तव व अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं।