समुद्र जल से ‘स्वच्छ’ हाइड्रोजन ईंधन उत्पादन के लिए उपकरण विकसित 

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने समुद्र जल से ‘स्वच्छ’ हाइड्रोजन ईंधन बनाने के लिए एक उपकरण विकसित किया है जो भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा में योगदान दे सकता है।  एकपत्रिका में प्रकाशित अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक मांग पर हाइड्रोजन का उत्पादन उपयोग स्थल पर ही किया जा सकता है और इसलिए इसके भंडारण की आवश्यकता नहीं है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इससे हाइड्रोजन से जुड़ी भंडारण चुनौतियों से निपटा जा सकेगा।