पाक इंटरनैट आज़ादी मामले में सबसे बुरे देशों में शामिल

अमृतसर, 17 जनवरी (सुरिंदर कोछड़): इंटरनैट आज़ादी को लेकर करवाए गए एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पाकिस्तान को दुनिया के सबसे पिछड़े देशाें में शामिल किया गया है। पांच मापदंडाें पर आधारित इस सर्वे में दुनिया के 181 देशों को शामिल किया गया था, जिसमें पाकिस्तान को बेलारूस, तुर्की, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात व एरियटरिया के साथ इंटरनैट की आज़ादी के मामले में सबसे बुरे देशों में शुमार किया गया है। उल्लेखनीय है कि तकनीकी खोज कम्पनी कम्प्रीटैक द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में टोरेंट, अश्लीलता, न्यूज़ मीडिया, सोशल मीडिया व वी.पी.एन. को स्तरीय बनाया गया था और इस आधार पर 181 देशों में इंटरनैट की आज़ादी के संबंध में सर्वे किया गया था। इसमें पाक को 10 में से 7 अंक मिले। पाकिस्तान के अलावा बेलारूस,  तुर्की, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात व ऐरिटरिया को भी 10 में से सात नम्बर मिले हैं।