इंटरनेट के इस्तेमाल में ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’

यह सच है कि आज का दौर पूरी तरह आधुनिक बनने की कोशिश में तेजी से दौड़ रहा है! वक्त और फासलों की दूरियां बहुत कम हो गई हैं। इंटरनेट ने वह सब कुछ लगभग हमारे लिए आसान कर दिया है जो कभी असंभव होने जैसा लगता था। पलक झपकते ही अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दुनिया के किसी भी देश, स्थान और वहां के बारे में काफी हद तक सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लालच बनाम दुरुपयोग
जिस तरह किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, उसी तरह इंटरनेट से मिलने वाली सहूलियत के भी दो रूप हैं, एक बेहद लाभकारी और दूसरा हद दर्जे का नुकसानदायक और कभी कभी बेहद खतरनाक जो हमें मुसीबत में डाल सकता है, हमसे हमारा बहुत कुछ छीन सकता है और कंगाल तक बना सकता है। सब से पहले यह जानना जरूरी है कि इंटरनेट से मोबाइल फोन के जरिए किस तरह किसी के साथ भी धोखाधड़ी, बेईमानी, जालसाजी और लूटपाट की जा सकती है। इंटरनेट के गलत इस्तेमाल या उससे किसी को अपने चंगुल में फंसाने के तरीकों में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, उनमें फि शिंग, क्रेडिट कार्ड  फ्रॉड, बैंक खातों में चोरी से रकम निकालने, ऑनलाइन खरीदारी के जरिए चूना लगाने जैसी वारदातों से लेकर वायरस से फोन और कंप्यूटर तक में सेंध लगाकर उनका डाटा चोरी कर उन्हें जाम करने तक के कारनामे शामिल हैं। इसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग यानी गैर-कानूनी तरीके से देसी विदेशी मुद्रा का अनैतिक और किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का व्यापार भी किए जाने के अनेकों उदाहरण अक्सर सामने आते रहते हैं।
तरीके क्या हैं?
ईमेल, फेसबुक, मैसेंजर और इसी तरह के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए आपके साथ चालबाजी कैसे हो सकती है, इसके कुछ उदाहरण देने से बात आसानी से समझ में आ सकती है। आपके पास अधिकतर मामलों में किसी अन्य देश से किसी महिला जो असली और बहुरूपिए के भेष में कोई पुरुष भी हो सकता है, उसकी तरफ  से आपके फोन या मेल पर मैसेज आता है कि उसके पास जो करोड़ों की दौलत है, उसे वह भारत में निवेश करना चाहता है और उसके लिए किसी भारतीय को अपना साझेदार या भारी भरकम वेतन और कमीशन पर नियुक्त करना चाहता है। निवेश कैसे और किस चीज में होगा तो उधर से जवाब आएगा कि अंबानी, टाटा, बिरला की तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा जिसमें इंडस्ट्रियल यूनिट, माल, ट्रेडिंग से लेकर बहुत कुछ होगा और कहा जाएगा कि इस काम के लिए आपसे बेहतर और विश्वसनीय व्यक्ति भारत में और कोई नहीं है, इसलिए यह सब काम जो बहुत जिम्मेदारी का है, आपको करने के लिए सौंपना है और इसके लिए जल्दी ही वह अपनी टेक्निकल टीम के साथ इंडिया आ रही है। आपके सहमति देते ही मैसेज आयेगा कि टीम के रहने के लिए किसी फाइव स्टार होटल में इंतजाम करना होगा और उसकी बुकिंग का पैसा उसके खाते में ट्रांसफ र कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके बैंक खाते की डिटेल मांगी जाएगी और जैसे ही आपने दी तो आपको पहला झटका यह लग सकता है कि आपके खाते से रकम निकाली जा चुकी है। आप समझेंगे कि शायद दूसरी तरफ  से होटल बुकिंग का एडवांस दिया गया होगा। अब आप कितने भी मैसेज दें, मेल करें या मैसेंजर या व्हाट्स अप पर फोन लगाएं तो निराशा के अतिरिक्त और कुछ नहीं हाथ नहीं लगेगा। एक और तरीका यह आजमाया जाता है कि वह महिला  भारत के किसी एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना देगी और मैसेज आयेगा कि उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है क्योंकि वह अपने कुछ जरूरी कागजात जल्दबाजी में लाना भूल गई है। यहां अधिकारी कह रहे हैं कि कोई मेरी जमानत ले ले और उसके लिए कुछ रकम जमा करानी होगी तो वह आप जमा करा दें और वह बाहर आते ही आपको दे देगी। यह भी कहा जा सकता है कि वह अपने साथ डॉलर लायी है जो आपको देने थे लेकिन उनका मूल्य उस सीमा से बहुत ज्यादा है जितना वह कानूनी रूप से ला सकती थी। आपकी बात कस्टम अधिकारी से भी कराई जा सकती है जो असली भी हो सकता है पर ज्यादातर नकली होता है। असली हुआ तो कहेगा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और इन मैडम के पास कई लाख डॉलर हैं, अगर आप इनकी जमानत लेते हैं और सरकारी खाते में जरूरी फीस की रकम जमा करा देते हैं तो इन्हें छोड़ दिया जाएगा, वरना यहां डिटेंशन सेंटर में रखकर इनके देश से संपर्क कर डिपोर्ट कर दिया जाएगा। अगर नकली है तो आप विश्वास कर लेंगे और जो कहा गया है, उसके मुताबिक कदम उठा लेंगे। ऐसे में अगर आप लालच और झांसे में आ गए तो वह तो छूट जाएगी और यहां जो असल में गैर-कानूनी काम करने आई है, करेगी और आप जिदंगी भर अदालतों के चक्कर काट सकते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग में जेल की हवा भी खा सकते हैं। आपको भरमाने के लिए कोई विदेशी महिला आपके साथ भारत घूमने, साथ वक्त बिताने से लेकर शादी करने और घर  बसाने तक की पेशकश कर सकती है। आपके हां करते ही इस बात की गारंटी है कि आपके रुपए पैसे से लेकर आपकी सुख-शांति तक आपसे छिन सकती है। सामाजिक और पारिवारिक जीवन बर्बाद हो सकता है और यही नहीं किसी ऐसी मुसीबत में फंस सकते हैं जिसके लिए जीवन भर पछताने के अतरिक्त और कोई रास्ता शायद ही बचे। इंटरनेट से हैकिंग, स्टॉकिंग, अनधिकृत डाउनलोडिंग, जासूसी, बच्चों के अपहरण से लेकर आतंकवादी गतिविधियों तक को अंजाम दिया जा सकता है।  इसी तरह व्हाट्सअप जैसे उपयोगी साधन का दुरुपयोग गुमराह करने, अस्तव्यस्ता फैलाने से लेकर आंदोलन और दंगा-फसाद कराने तक में किया जाता है और यह बात प्रशासन या सरकार की जानकारी में भी जल्दी ही आ जाती है लेकिन इसकी काट करने का फार्मूला अभी तक नहीं निकल पाया है और न ही इसे रोका जा सकता है सिवाय यह करने के कि उस जगह इंटरनेट सेवाएं ही पूरी तरह बंद कर दी जाएं।
क्या हो सकता है?
सबसे पहले तो शुरुआत अपने से इस वायदे के साथ करनी होगी कि लालच को अपने नजदीक न आने दें और किसी भी प्रलोभन को स्वीकार करने से पहले उस व्यक्ति या जो पेशकश आई है, उसकी भली भांति जांच कर लें और जब पूरी तरह भरोसा हो जाए तब ही किसी मैसेज, मेल का जवाब दें, किसी भी हालत में अंजान व्यक्ति को अपने खाते, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, ओटीपी या किसी और तरह की गोपनीय जानकारी न दें जिससे आपको लगता हो कि यह धोखा देने की समझबूझ कर चली गई चाल हो सकती हो। हो सकता है इतनी सावधानी बरतने पर आपके हाथ से कोई मुनाफे का काम निकल जाए लेकिन इतना ध्यान रखें कि कहीं यह कहावत सच न हो जाए ‘सावधानी हटी और दुर्घटना घटी’।इसके अतिरिक्त सरकार को इतना तो करज़ा-ए-मौत हो सकती थी परन्तु पुर्तगाल ने यह शर्त लगा दी कि इसे सज़ा-ए-मौत नहीं दी जायेगी और वह आज जेल में बैठा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार कानून व्यवस्था के ढीलेपन और धीमी गति के कारण माफिया सरगना दिन-प्रतिदिन निडर होते जा रहे हैं। फांसी का भय भी देश में बढ़ रहे जघन्य अपराधों को भी नहीं रोक सका। इस पर गम्भीरता से चिन्तन करने की आवश्यकता है। न्याय व्यवस्था में यदि कुछ तबदीली करनी पड़े तो देश के कानून मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि अपराधी मनोवृत्ति में एक खौफ पैदा हो और ऐसा अपराध करने से पूर्व कोई व्यक्ति बीस बार सोचे।